चाँद का क्या कसूर अगर रात बेवफा निकली,
कुछ पल ठहरी फिर चल निकली,
उनसे क्या कहे वोह तो सच्चे थे,
शायद हमारी तक़दीर ही हमसे खफा निकली..
Category: Bewafa Shayari in Hindi
हिंदी में बेवफा शायरी. Let your emotions come out through sad, bewafa shayari for him and her.
Bewafa Shayari in Hindi on Tanhai Milti Hai
सब के होते हुवे भी तन्हाई मिलती हे,
यादो में भी गम की परछाई मिलती हे,
जितनी भी दुआ करते हे किसी को पाने की,
उतनी ही उनसे बेवफाई मिलती हे..
Bewafa Shayari in Hindi on Mita Diya Hamara Naam
दिल से दूर जिन्हें हम कर ना सके,
पास भी उन्हें हम कभी पा ना सके,
मिटा दिया प्यार जिसने हमारे दिल से,
हम उनका नाम लिख कर भी मिटा ना सके..
Unki Nazar aur Bewafayi
उनकी नजर मै फर्क आज भी नही,
पहले मुड़ कर देखते थे
अब देख कर मुड़ जाते है।
Bewafa Shayari in Hindi on Khud Ko Sambhala Hai
मैंने कुछ इस तरह से खुद को संभाला है,
तुझे भुलाने को दुनिया का भरम पाला है,
अब किसी से मुहब्बत मैं नहीं कर पाता,
इसी सांचे में एक बेवफा ने मुझे ढाला है..