Love Shayari in Hindi on Nibhayenge Zaroor

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।

4 thoughts on “Love Shayari in Hindi on Nibhayenge Zaroor”

  1. बेहतरीन शायरी 🙂

    माना कि तुम बेवफा हो जिंदगी मगर, झूठी तसल्ली ही हमें जीने का हौसला देती है. देखिये किसी शायर ने इसे कितनी खूबसूरती से अपने शब्दों में लिखा है:

    “मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं
    और ख्वाहिशें अधूरी हैं;
    मगर जिंदा रहने के लिए
    कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं.”

    “जिंदगी एक शायर की नजर से”

    http://www.hindisuccess.com/2015/09/jindgi-shayar-ki-najar-se-shayary-on-life-in-hindi.html

  2. उम्मीद तो बहुत थी रब से
    पर रब की रज़ा देख कर
    रब से चाहना भी छोड़ दिया
    फिर भी उस रब का कैसे शुक्रिया अदा करूँ कि
    उसने किस अदा से मेरा साथ दिया.

    Heart Touching Shayary

    “कुछ शायरी दिल से….

    उम्मीद तो बहुत थी रब से
    पर रब की रज़ा देख कर
    रब से चाहना भी छोड़ दिया
    फिर भी उस रब का कैसे शुक्रिया अदा करूँ कि
    उसने किस अदा से मेरा साथ दिया.

    http://www.hindisuccess.com/2015/09/blog-post_23.html

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *