साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर,
प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर,
कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में,
आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर।
बेहतरीन शायरी 🙂
माना कि तुम बेवफा हो जिंदगी मगर, झूठी तसल्ली ही हमें जीने का हौसला देती है. देखिये किसी शायर ने इसे कितनी खूबसूरती से अपने शब्दों में लिखा है:
“मुझे मालूम है ये ख्वाब झूठे हैं
और ख्वाहिशें अधूरी हैं;
मगर जिंदा रहने के लिए
कुछ गलतफहमियाँ भी जरुरी हैं.”
“जिंदगी एक शायर की नजर से”
http://www.hindisuccess.com/2015/09/jindgi-shayar-ki-najar-se-shayary-on-life-in-hindi.html
उम्मीद तो बहुत थी रब से
पर रब की रज़ा देख कर
रब से चाहना भी छोड़ दिया
फिर भी उस रब का कैसे शुक्रिया अदा करूँ कि
उसने किस अदा से मेरा साथ दिया.
Heart Touching Shayary
“कुछ शायरी दिल से….
उम्मीद तो बहुत थी रब से
पर रब की रज़ा देख कर
रब से चाहना भी छोड़ दिया
फिर भी उस रब का कैसे शुक्रिया अदा करूँ कि
उसने किस अदा से मेरा साथ दिया.
http://www.hindisuccess.com/2015/09/blog-post_23.html
Nic sayri
very sweet