1. इस रिश्ते को यूंही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफ़र रहा साल 2015 का
अपना साथ 2016 में भी बनाये रखना।,
2. इस नये साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और राते रोशन हो
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो।
3. हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नये साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।
4. सोचा किसी अपने से बात करे
अपने किसी को याद करे
किया जो फैसला नए साल कि शुभकामनाये देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे
5. भूल जाओ बीते हुए कल को दिल में बसलो आने वाले कल को,
मुस्कुराओ चाहे जो बी हो पल,
खुसिया लेकर आयेगा आने वाला कल ।
२०१6 नए साल कि शुभकामनाये ।