आँखों मे आ जाते हैं आँसू,
फिर भी लबो पे हँसी रखनी पडती है,
ये मुहब्त भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पडती हैं..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Dard Bhari Shayari on Teri Chahat Mein
तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सके,
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सके,
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी,
और हम थे की इंकार न कर सके!
Heart Touching Shayari on Akelapan
अपनी बेबसी पर आज रोना आया!
दूसरों को नहीं आज मैंने अपनों को आजमाया!!
हर दोस्त की तनहाइयां दूर की!
लेकिन हर मोड़ पर आज खुद को अकेला पाया!!
Heart Touching Shayari on Ek Galti
एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है
Heart Touching Shayari on Zinda Jism Mein
जिंदा जिस्म में एक मरा हुआ दिल है,
ये बस हर किसी की नफरत के काबिल है,
पाकर किसी एक को ये भूला था अपनों को,
उसकी सजा में इसे आँसू ही हासिल है..