Heart Touching Shayari in Hindi on Aankhon Mein Mohabbat

आँखों मे आ जाते हैं आँसू,
फिर भी लबो पे हँसी रखनी पडती है,
ये मुहब्त भी क्या चीज है यारों,
जिस से करते हैं उसी से छुपानी पडती हैं..

Heart Touching Shayari on Ek Galti

एक पहचान हज़ारो दोस्त बना देती हैं,
एक मुस्कान हज़ारो गम भुला देती हैं
ज़िंदगी के सफ़र मे संभाल कर चलना
एक ग़लती हज़ारो सपने जला कर राख देती है

Heart Touching Shayari on Zinda Jism Mein

जिंदा जिस्म में एक मरा हुआ दिल है,
ये बस हर किसी की नफरत के काबिल है,
पाकर किसी एक को ये भूला था अपनों को,
उसकी सजा में इसे आँसू ही हासिल है..