नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है..
Category: Heart Touching Shayari
दिल को छू जाने वाली शायरी हिंदी में! Loving and Sad Heart Touching Shayari for Your Loved Ones. For every mood and reason
Heart Touching Shayari in Hindi on Tumhara Hath Mere Hath Mein
सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे ,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे..
Heart Touching Shayari in Hindi on Nazuk Pyar Ke Rishte
ज्यादा जोर से पकड़ो, तो धागे टूट जाते है,
ये रिस्ते आइने से नाजुक गर छूटे तो फूट जाते है,
उन्हें मनाये तो बोलो कैसे मनाये?
जो थोड़े से मजाक में हमसे रूठ जाते है..
Heart Touching Shayari in Hindi on Jis Din Band Karli Aakhen
जिस दिन बंद कर ली हमने आंखें,
कई आँखों से उस दिन आंसु बरसेंगे,
जो कहते हैं के बहुत तंग करते है हम,
वही हमारी एक शरारत को तरसेंगे..
Heart Touching Shayari in Hindi on Jazbaat Kum Na ho
बातें ऐसे करो की जज्बात कभी कम न हों,
ख्यालात ऐसे रखो कि कभी गम न हो,
दिल में अपने इतनी जगह दे देना हमें,
कि खाली-खाली सा लगे जब हम न है..