Heart Touching Shayari on Tera Nakhra

नाराज मत हुआ करो कुछ अच्छा नहीं लगता है,
तेरे हसीन चेहरे पर यह गुस्सा नहीं सजता है,
हो जाती है कभी कभी गलती माफ कर दिया करो,
चाहने वालों से बेदर्दी यह नुस्खा नहीं जचता है..

Heart Touching Shayari in Hindi on Tumhara Hath Mere Hath Mein

सूरज सितारे चाँद मेरे साथ मेँ रहे ,
जब तक तुम्हारे हाथ मेरे हाथ में रहे,
शाख़ों से टूट जाये वो पत्ते नहीं हम,
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे..

Heart Touching Shayari in Hindi on Nazuk Pyar Ke Rishte

ज्यादा जोर से पकड़ो, तो धागे टूट जाते है,
ये रिस्ते आइने से नाजुक गर छूटे तो फूट जाते है,
उन्हें मनाये तो बोलो कैसे मनाये?
जो थोड़े से मजाक में हमसे रूठ जाते है..