Meri sari hasratein machal gayi,
Jab tumne mujhe dekha ek pal ke liye,
Zara socho..
Meri ishq-e-deewangi kya hogi,
Agar tum mujhe mil gayi umr bhar ke liye..
Corona – Biwi Ke Nakhre
कोरोना ।
बीवियों के नख़रे ।
1, कमरे से बाहर निकलो तो —- अभी झाडू किया था सब बरबाद कर दिया ।
2, लेटो तो —- सारी बैड शीट खराब कर दी आपको बिलकुल ढंग नहीं है ।
3—— कुछ खाने को मांगो तो । अभी दिया तो था ।
4—– घर की Maid को बुलाया तो– क्या चाहिए मुझे बताओ ।
5— TV चलाओ तो — मुझे सोने दो ।
6— Bed से उठो तो– कहा जा रहे हो ।
7— ना उठो तो — सुबह से एक ही जगह पे लेटे हो पीठ नहीं दुख रही आपकी।
8—चाय मांगो तो — कितनी चाय पियोगे
9— बोतल की तरफ देखते ही — ज्यादा सयाने मत बनो ।
10—- घर से बाहर झाँको—- तो क्या देख रहे हो । लेटे रहो ।
11— थोड़ा लेट जाओ तो — उठो चादर खराब हो गई है ठीक कर दूं ।
12—बच्चे को कुछ कह दो तो— क्या है आपको ।
13—- ना कहो तो— आपने सिर चढ़ाकर रखा है ।
14— इन सब बातों से दुखी हो कर— किसी के घर जाने कि बात कहो तो, पागल हो गये हो क्या ।
15— किसी को घर बुलाओ तो— खबरदार मेरे घर में कोई आ ना जाये ।
16– सारा दिन से फोन पर लगे हो —ऑफिस में भी यही करते होओगे ।
मोदी जी हमें बचा लो । अभी बहुत सारे दिन बाकि हैं ।
Corona Aur Kapde
आज अलमारी खोली तो देखा
सभी पेंट ओर शर्ट
एक दूसरे से बात कर रहे थे कि
अपने सेठ जी ॐ शांति…..तो नी होगये क्या
तो टीशर्ट बोला ना ना कही घूमने गए होंगे
यही बात मोजा औऱ रुमाल के कानों में गई
तो एक मोजा बोला
हमे लिए बिना तो जा ही नही सकते हम तो यही ही है
यह बात सुनकर नाईट ड्रेस का चड्डा बोला
भाइयो ऐसा कुछ नही है
अभी हमारी 24 घंटे की ड्यूटी लगी है
सभी ने राहत की स्वास ली
Corona Jokes for Timepass
1. इन 21 दिनों में अभी आज चौथा ही दिन है, और
सभी पति-पत्नियों के बीच इतना सामंजस्य है कि
उन्हें कुछ कहने की जरूरत ही नहीं है
बस घूरने के अंदाज से वो समझ जाते हैं, कि अभी
बर्तन मांझने है कि
झाड़ू लगाना है की
चाय बनाना है….
2. एक ग्रुप में चर्चा चल रही थी कि 21 दिन के लॉक डाउन के बाद किसका चेहरा सबसे पहले देखना पसंद करेंगे ???
80 % महिलाओ ने जवाब दिया की काम वाली बाई का
और मजे की बात यह कि 100%पुरुषों ने भी यही जवाब दिया..
3. विशेष सुचना
शराब, तम्बाकू, गुटखा,सौतन, गर्लफ्रेंड्स छुड़वाइये मात्र 21 दिनों मे।
मोदीजी दिल्लीवाले
4. हम चाइना की झालर,पिचकारी बंद करने चले थे
सालों ने हमारी पोहे, जलेबी, कचोरी, समोसे सब खाना बंद करवा दिया..
5. जिन पति पत्नियों ने 21 दिन शांतिपूर्वक
एक दूसरे को झेल लिया,समझो बस उन्हीं की जन्मकुण्डली
सही से मिली है
बाकी सब मोह माया
Corona Timepass Jokes
1. ना इलाज़ है ना दवाई है, ऐ ईश्क तेरे टक्कर की बला आई है!!
2. ताड़का को देखकर बच्चे ने पूछा.. ये कौन है…?
पत्नी/पति दोनों के मुंह से एक साथ निकला…
पत्नी : बुआ
पति : मौसी
#रामायण खत्म
#महाभारत शुरू
3. आज मोहल्ले की बाईयों की…
उच्चस्तरीय बैठक में…
चिंता का माहौल था…
मालिक और मालकिन….
यदि हमारा काम सीख गये तो…
हमारा क्या होगा???
4. पति के राशिफल में लिखा था,
“ऊँचाइयाँ छूने का योग है” 😍
सुबह से पंखे और जाले साफ कर रहे है ..
5. कुछ शब्द इस ब्रह्मांड से ही गायब हो गए
a. घर कब आओगे।
b. कहा हो
6. गब्बर : ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर
ठाकुर : अब तो तू ले ही ले साले। थक गया मैं तो इनको धोते धोते
7. इन-दिनो घरवाली की निगाहें उस ठेकेदार जैसी लगने लगी है
जिसकी लेबर खाली बैठ कर बीड़ी पी रही हो।
8. रामायण और महाभारत तो चालू हो गई
अगर आप घर से बाहर निकले तो
गरुड़ पुराण भी चालू होजायेगी
9. घर में सुकून और चैन कायम रखने वाले अमृतवचन
1.तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो – 10 बार
2. काम भी कितना करती हो – 6 बार
3. पतली हो गयी हो – 20 बार
4. थक जाती होगी – 10 बार
5. अपना ख्याल रखा करो – 15 बार
6. तुम्हारे मायके वाले कितने अच्छे है – कम से कम 100 बार
इन अमृतवचन को घर मे रोज़ाना 3 से 4 बार बीवी के सामने पढ़ने से घर में सुकून कायम रहेगा,
अंतरात्मा आप को ऐसा करने से रोकेगी पर हिम्मत करें और पूरे गर्जना से पढे
10.चीन वालों, तुम्हारा सत्यानाश हो सालों
4 आदमियों के बीच उठने बैठने लायक, नहीं छोडा..